Video: कुनिहार में एंटी चिट्टा मैराथन का आयोजन, स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग

प्रदेश में चल रहे एंटी चिट्टा अभियान के तहत मंगलवार को कुनिहार में एक जागरूकता मैराथन का आयोजन खंड विकास कार्यालय की ओर से किया गया। इसमें क्षेत्र के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाना रहा। मैराथन का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी तन्मय कंवर ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नशे के खिलाफ जागरूक समाज बनाने का आह्वान किया। आयोजन में कुनिहार के सभी सरकारी विभागों ने संयुक्त रूप से सहयोग किया, जिससे मैराथन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका। इस मैराथन में अंडर-14 बॉयज व गर्ल्स श्रेणी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने दौड़ के दौरान नशा छोड़ो, जीवन संवारो जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। स्थानीय प्रशासन व शिक्षण संस्थानों ने इस पहल को सराहा और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: कुनिहार में एंटी चिट्टा मैराथन का आयोजन, स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग #SubahSamachar