आंचल ब्रांड : हाथों हाथ बिके उत्पाद, चार करोड़ से अधिक का व्यापार
सिमली दुग्ध संघ ने लगातार दूसरे साल चारधाम यात्रा के दौरान अच्छी आमदनी की है। चारधाम यात्रा के अप्रैल से नवंबर माह तक आंचल ब्रांड के उत्पादों ने चार करोड़ से अधिक का व्यापार किया है। सिमली दुग्ध संघ ने इस बार दूध, पनीर, दही, छाछ के साथ फ्रोजन मटर और फ्रोजन मिक्स सब्जियां भी बाजार में उतारी थीं जिसका परिणाम रहा कि 1483 किलो फ्रोजन मटर और 704 किलो फ्रोजन मिक्स सब्जियों की बिक्री हुई। यात्रा काल के दौरान दुग्ध संघ ने लगभग 5 लाख लीटर से अधिक दूध बेच दिया। साथ ही दस हजार किलो पनीर, 1165 किलो घी और 398 किलो बदरी घी की बिक्री की। सिमली दुग्ध संघ गांवों से दुग्ध उत्पादकों से दूध, दही आदि खरीदता है। उसे प्लांट में तैयार कर उससे दही, छांछ, मक्खन, पनीर आदि तैयार कर आंचल ब्रांड के नाम से पैकेजिंग कर उसे बाजारों में बेचता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:11 IST
आंचल ब्रांड : हाथों हाथ बिके उत्पाद, चार करोड़ से अधिक का व्यापार #SubahSamachar
