पंजाब के फगवाड़ा में 'एक शाम खाटू श्याम जी बालाजी महाराज के नाम' कार्यक्रम का आयोजन

श्री श्याम सेवा मंडल फगवाड़ा तथा जय छठी मैया सेवा संस्था छठ पूजा सेवा समिति की तरफ से 'एक शाम खाटू श्याम जी बालाजी महाराज के नाम' का आयोजन बड़ी श्रद्धा व धूमधाम के साथ शिव मंदिर के सामने ओंकार नगर ग्राउंड में करवाया गया। जिसमें शिव एंड पार्टी, पिंकू एंड पार्टी, सपन बग्गा नवनीत नर एंड पार्टी फगवाड़ा, आनंद सिंह एंड पार्टी फगवाड़ा वालों ने बाबा खाटू श्याम जी का गुणगान किया। इस मौके पर फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश ने आकर श्याम बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कमेटी द्वारा आए हुए सभी गणमानों को सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 05:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पंजाब के फगवाड़ा में 'एक शाम खाटू श्याम जी बालाजी महाराज के नाम' कार्यक्रम का आयोजन #SubahSamachar