पानीपत में अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे लेट, यात्री परेशान

कोहरे से प्रभावित हो रही ट्रेनें यात्रियों के लिए परेशानी बनी हुई हैं। ट्रेनें स्टेशन पर आए दिन कई-कई घंटों की देरी से आ रही हैं। यात्री घंटों तक स्टेशन पर बैठकर अपने कीमती समय ट्रेनों के इंतजार में खराब करने पर मजबूर हैं। शुक्रवार को अमृतसर एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनें देरी से आई। यात्री मोनिका और सागर ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते हुए एक घंटे से ऊपर का समय हो चुका है। हमारी ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से आ रही है। इतनी देरी में तो हम अपने गंतव्य पर ही पहुंच जाते। ठंड के मौसम में हर यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना है। ऐसे में ट्रेनों की देरी और कीमती समय खराब होने पर यात्री परेशान ही होंगे। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके और समय भी खराब न हो। ये ट्रेनें आई देरी से अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस सवा दस घंटे और शान ए पंजाब साढ़े चार घंटे की देरी से आई। नेताजी एक्सप्रेस पौने चार घंटे, जम्मू तवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा और दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से आई। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस पौना घंटा, दिल्ली पानीपत एमईएमयू दो घंटे और फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। चंडीगढ़ कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, कालका शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा और कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू 1:44 घंटे के देरी से आई। हिमाचल एक्सप्रेस एक घंटा, दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पौना घंटा और आम्रपाली एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा, सचखंड एक्सप्रेस एक घंटा और पठानकोट एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू सवा एक घटा, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा चार घंटे और पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। कोहरे के कारण कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ रही है। जिससे ट्रेनों के देरी से चलने की स्थित बन रही है। इससे यात्रियों को लंबा इंतजार करने और अपने गंतव्य पर देरी से पहुंचने के कारण थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। -राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत में अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे लेट, यात्री परेशान #SubahSamachar