VIDEO : Amethi: होली के त्योहार से पहले छापामारी, आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट किया 2150 लीटर लहन, मचा हड़कंप
होली के त्योहार से पहले छापामारी की गई। आबकारी विभाग ने प्रवर्तन अभियान के तहत कई स्थानों पर छापामारी की। वहीं कार्रवाई के दौरान लगभग 2150 लीटर लहन को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश आर्य के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की गई। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश आर्य के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की गई। आबकारी अधिकारी ने बताया कि टीम ने होली को देखते। 338 जगह पर छापा मारा। अभियान में 38 लोगो पर केस दर्ज करवाते हुआ 863 अवैध लीटर शराब नष्ट करवाई। 11 लोगों को ग्रिफ्तार भी किया गया है। होली का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है। बाजारों में खरीदारों की भीड़ पूरे दिन उमड़ी रही। लोगों ने अपने-अपने तरीके से होली मनाने का प्लान तैयार किया है। डीएम निशा अनंतने होली को लेकर शराब की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। जिला मजिस्ट्रेट ने 14 मार्च 2025 को जिले में सभी देसी व विदेशी शराब से लेकर भांग एवं डिनेचर्ड स्प्रिट की दुकानों को 14 सुबह 10 से शाम 05 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:19 IST
Amethi: होली के त्योहार से पहले छापामारी, आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट किया 2150 लीटर लहन, मचा हड़कंप #SubahSamachar