अमेठी में कोहरे में एक के बाद एक भिड़े तीन ट्रक, तीन घायल

अमेठी में मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजामऊ नहर पुल पर शुक्रवार सुबह एक के बाद एक तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में खलासी और दो ट्रक चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय कोहरा काफी घना था। इसी दौरान दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रही तीसरी ट्रक भी संतुलन खो बैठी और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों ट्रकों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में ट्रक के कंडक्टर राज (31) पुत्र महेश और चालक विकास (32) पुत्र रामलखन शामिल हैं, जो फतेहपुर जनपद के गोसड़ी गांव के निवासी बताए गए हैं। तीसरे घायल चालक भगवान जाट (28) पुत्र शिवराज जाट, निवासी अजमेर, राजस्थान हैं। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद पुल मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस टीम दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाने और मार्ग बहाल करने में जुटी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमेठी में कोहरे में एक के बाद एक भिड़े तीन ट्रक, तीन घायल #SubahSamachar