अमेठी में 50 फीसदी मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी से पीड़ित, सीएमओ ने जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

अमेठी में सभी 30 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। इसमें मरीजों का परीक्षण कर इलाज किया गया। गंभीर मिले मरीजों को सीएचसी रेफर किया गया। गौरीगंज सीएचसी के जेठू मवई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. पीतांबर कनौजिया की मौजूदगी में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। सुबह करीब 11:18 बजे मेले में डॉ. राजीव कुमार, कंतलाल गौढ़, लैब सहायक अखिलेश तिवारी, अजय, एएनएम सीमा शुक्ला, साधना सिंह आदि मौजूद मिली। उस समय तक मेले में 15 मरीजों का इलाज हो चुका था। 10 मरीजों की जांच हुई थी। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने इन्हौना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य का औचक निरीक्षण किया। मेले में चिकित्सक व कर्मी मौजूद मिले और उस समय तक 12 मरीजों का इलाज और दो की जांच हुई थी। सीएमओ ने मेले में आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके संबंध में चिकित्सकों व कर्मियों को निर्देश दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 15:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमेठी में 50 फीसदी मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी से पीड़ित, सीएमओ ने जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण #SubahSamachar