अलीगढ़ में लोधा के खेरेश्वर हाईवे स्थित गांव जतनपुर चिकावटी के पास एएमयू छात्रा से छेड़छाड़
थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे स्थित गांव जतनपुर चिकावटी के पास एएमयू छात्रा से युवकों ने फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ की। गुस्साए लोगों ने तीनों आरोपियों को दबोच कर जमकर धुनाई कर निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस ने युवकों का शांति भंग में चालान किया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 13:00 IST
अलीगढ़ में लोधा के खेरेश्वर हाईवे स्थित गांव जतनपुर चिकावटी के पास एएमयू छात्रा से छेड़छाड़ #SubahSamachar