अलीगढ़ में लोधा के खेरेश्वर हाईवे स्थित गांव जतनपुर चिकावटी के पास एएमयू छात्रा से छेड़छाड़

थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे स्थित गांव जतनपुर चिकावटी के पास एएमयू छात्रा से युवकों ने फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ की। गुस्साए लोगों ने तीनों आरोपियों को दबोच कर जमकर धुनाई कर निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस ने युवकों का शांति भंग में चालान किया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अलीगढ़ में लोधा के खेरेश्वर हाईवे स्थित गांव जतनपुर चिकावटी के पास एएमयू छात्रा से छेड़छाड़ #SubahSamachar