सड़क निर्माण में गड़बड़ी, गांव के लोगों ने की थी शिकायत
हिसार में मार्केटिंग बोर्ड की ओर से बनाई गई सड़क एक बार फिर से सवालों के घेरे में हैं। गांव के लोगों ने सड़क की निर्माण सामग्री को लेकर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में बजरी डाले बिना तारकोल में थर्मल की राख मिलाकर निर्माण कर दिया गया है। सड़क बेहद कमजोर है। पहली बारिश में ही सड़क टूट जाएगी। गांव मुकलान से रावलकलां के बीच मार्केटिंग बोर्ड की ओर से करीब 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। सत्यवान श्योराण ने बताया कि गांव के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर शिकायत की थी। गांव के सरपंच की ओर से भी शिकायत दी गई थी। मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी मौके पर आए थे। उन्होंने स्वीकार किया कि सड़क निर्माण में कुछ गड़बड़ी है। इसके बाद भी सड़क निर्माण को ठीक नहीं किया गया। ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:05 IST
सड़क निर्माण में गड़बड़ी, गांव के लोगों ने की थी शिकायत #SubahSamachar