अलीगढ़ के टप्पल में सरकारी बीज गोदाम पर गेहूं के बीज को सरकारी दर से अधिक में बेचने पर हंगामा
अलीगढ़ में टप्पल के नूरपुर रोड स्थित सरकारी बीज गोदाम पर गेहूं के बीज को सरकारी दर से अधिक में बेचने का आरोप है। मामले को लेकर 7 नवंबर को भाकियू जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह बाल्यान सरकारी बीज गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोदाम पर गेहूं के बीज को सरकारी रेट 975 से अधिक मूल्य 1040 रुपये में बेचा जा रहा है। इसपर कोई भी कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बाल्यान ने कहा कि अगर किसानों के रुपये वापस नहीं किए गए तो 10 नवंबर को ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:21 IST
अलीगढ़ के टप्पल में सरकारी बीज गोदाम पर गेहूं के बीज को सरकारी दर से अधिक में बेचने पर हंगामा #SubahSamachar
