एयरपोर्ट प्रभावितों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
जमीन के बदले जमीन नहीं मिलने नाराज देहरादून एयरपोर्ट प्रभावितों ने आयोजित बैठक का बहिष्कार करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देहरादून एयरपोर्ट के लिए कुल 5.1177 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी प्रक्रिया काफी पहले शुरू की जा चुकी है। जमीन के बदले जमीन और अन्य मांगों को लेकर प्रभावितों द्वारा पिछले दिनों करीब 50 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था। शासन प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रभावितों ने ल अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। जिसके बाद जौलीग्रांट गेस्ट हाउस में भूमि अधिग्रहण अधिकारियों और एयरपोर्ट प्रभावितों की एक बैठक होनी थी। बैठक जैसे ही शुरू हुई प्रभावितों ने जमीन के बदले जमीन दिए जाने की मांग रखी। जिस पर अधिकारी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद प्रभावितों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। प्रभावितों ने कहा कि अधिकारी बिना तैयारी के ही बैठक में आ गए थे। वहीं इस अधिग्रहण की प्रक्रिया में डोईवाला तहसील के जो अधिकारी पहले थे। उनको अब हटा दिया गया है। जिससे प्रभावितों में काफी रोष है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 20:17 IST
एयरपोर्ट प्रभावितों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी #SubahSamachar
