रुद्रप्रयाग में एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

रुद्रप्रयाग जनपद में एग्री स्टैक के तहत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षण में जनपद में कार्यरत ऑपरेटरों, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सही, सटीक एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने एग्री स्टैक योजनांतर्गत तैयार की जा रही फार्मर रजिस्ट्री के बारे में बताते हुए कहा कि यह पहल किसानों को डिजिटल पहचान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों से संबंधित समस्त जानकारियां एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं सीधे तौर पर मिल सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जिसमें उसकी भूमि, फसल, कृषि गतिविधियों एवं अन्य आवश्यक विवरण सुरक्षित रूप से दर्ज किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रुद्रप्रयाग में एग्री स्टैक फार्मर रजिस्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू #SubahSamachar