VIDEO: गिहारा बस्ती सुंदर पाड़ा में शख्स ने रुकवा दिया सड़क का निर्माण कार्य, जानें वजह
आगरा नगर निगम प्रशासन द्वारा वार्ड 48 स्थित गिहारा बस्ती सुंदर पाड़ा में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन बस्ती का ही एक व्यक्ति सड़क निर्माण में अड़चन बनकर सामने आ गया है। संजय नाम का यह व्यक्ति खुद को भूमि का पट्टा धारक बताते हुए सड़क निर्माण कार्य रुकवाने की कोशिश कर रहा था। ठेकेदार द्वारा इस मामले की सूचना नगर निगम प्रशासन को दी गई, जिस पर प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर व्यक्ति से भूमि से संबंधित पट्टा या किसी भी प्रकार का स्वामित्व दस्तावेज मांगा गया, लेकिन वह कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि यह भूमि सार्वजनिक सड़क निर्माण हेतु निर्धारित है, और किसी व्यक्ति विशेष का स्वामित्व इस पर नहीं है। इस पर प्रवर्तन टीम ने मौके पर ही उक्त व्यक्ति को तीन दिन के भीतर भूमि खाली करने की अंतिम चेतावनी दी। प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता ने बताया कि यदि निर्धारित समय सीमा में भूमि खाली नहीं की जाती है तो नगर निगम प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 12:54 IST
VIDEO: गिहारा बस्ती सुंदर पाड़ा में शख्स ने रुकवा दिया सड़क का निर्माण कार्य, जानें वजह #SubahSamachar
