तहसीलदार के स्थानांतरण धरने पर रहेंगे अधिवक्ता

सदर तहसील बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को भी तहसील परिसर में धरना दिया। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के स्थानांतरण तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी ने कहाकि तहसील बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के तानाशाही रवैये से परेशाना हैं। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। अध्यक्ष सामंत कुमार मिश्र ने कहाकि सदर तहसीलदार कृष्ण कुमार व नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौंडिल्य द्वारा मनमाने कार्य किए जा रहे हैंं। इसको लेकर तहसील बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि जब तक तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्रा का स्थानांतरण नहीं हो जाता है। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले समय में तहसील का तालाबंदी करके उपजिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


तहसीलदार के स्थानांतरण धरने पर रहेंगे अधिवक्ता #SubahSamachar