VIDEO: डिवाइस से चलेगा एडवांस वार्मर, नवजातों की बचेगी जान

आगरा। सिकंदरा स्थित उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल को अमेरिकी सामाजिक संगठन एंब्रेस ग्लोबल से एडवांस दो वार्मर मिले हैं। ये डिवाइस से संचालित होंगे। इसके लिए टेक्नीशियन की जरूरत नहीं है। इससे हाइपोथर्मिया पीड़ित नवजात को प्रसूता से अलग वार्मर में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे नवजात को जरूरी ताप मिलेगा और जान बचेगी। ऐसी सुविधा वाला प्रदेश में यह पहला अस्पताल बन गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: डिवाइस से चलेगा एडवांस वार्मर, नवजातों की बचेगी जान #SubahSamachar