Bareilly: गोशाला में अनदेखी पर संबंधित अफसरों पर होगी कार्रवाई, डीएम बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र में गांव अनिरुद्धपुर की गोशाला में हुई अनदेखी से पशुओं की मौत के मामले में डीएम ने जिम्मेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की बात कही है। एम अविनाश सिंह ने बताया कि गोशाला में जिस तरह से देखभाल के प्रति लापरवाही बरती जा रही थी, उसके मामले में प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान ही प्रधान रचना देवी और उसके पति दिनेश कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इसी मामले में सोमवार को ही पंचायत सचिव शिप्रा सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई के क्रम में ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) डॉ. मनमोहन पांडेय के विरुद्ध स्थानांतरण के संबंध में और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय वर्मा के विरुद्ध निलंबन के लिए पशुपालन विभाग के निदेशक को पत्राचार किया गया है। डीएम ने बताया कि गोशाला की देखरेख में जिम्मेदार अन्य अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के लिए शासन में पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में जान कल्याणकारियों के बीच इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:19 IST
Bareilly: गोशाला में अनदेखी पर संबंधित अफसरों पर होगी कार्रवाई, डीएम बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं #SubahSamachar
