गुरुग्राम: रंजिश में मारी थी युवक के पेट में गोली, दो दिन की रिमांड पर आरोपी
गुरुग्राम में रवि नगर में युवक का अपहरण करने के दौरान पेट में गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। घायल हुए प्रशांत पराशर के पिता की शिकायत पर सेक्टर-9 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी शुभम को वारदात के कुछ घंटे बाद ही हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी और पीड़ित 2023 में 22.80 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ और अवैध रूप से हथियार रखने पर सेक्टर-9 ए थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हो चुके हैं। एक साथ दोनों आरोपी जेल गए थे। इसके कुछ बाद से ही दोनों आपस में रंजिश रखने लगे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 21:01 IST
गुरुग्राम: रंजिश में मारी थी युवक के पेट में गोली, दो दिन की रिमांड पर आरोपी #SubahSamachar
