यमुनानगर: लड़की को अगवा करने का लगा आरोप, पीड़ित पक्ष पहुंचा थाने

थाना गांधीनगर में शनिवार को पहुंच परिवार ने आरोप लगाए कि तीन दिन से लापता उनकी बेटी को अन्य समुदाय का युवक अगवा कर ले गया है। इसका पता लगने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रवि शर्मा भी कार्रवाई की मांग लेकर टीम के साथ पहुंचे। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मूल रूप से बिहार निवासी व्यक्ति ने बताया कि कई वर्षों से परिवार संग यमुनानगर में रहता है। वह मजदूरी करता है और पत्नी कुछ घरों में सफाई का काम करती है। नौ सितंबर को पत्नी 16 साल की बेटी को भी जम्मू कॉलोनी में अपने साथ काम पर ले गई थी, जहां से बेटी लापता हुई। बाद में पता चला कि जम्मू कॉलोनी से अन्य समुदाय का युवक बेटी को अगवा कर ले गया है। तब थाने में शिकायत देने पहुंचे। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रवि शर्मा भी टीम के साथ थाने पहुंचे और प्रभारी से बात की। बताया कि उक्त युवक की ओर से किसी ने मामला रफा दफा करने के एवज में डेढ़ लाख रुपये का ऑफर दिया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आश्वास्त किया है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपी को पकड़ लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यमुनानगर: लड़की को अगवा करने का लगा आरोप, पीड़ित पक्ष पहुंचा थाने #SubahSamachar