जींद: नशीले पदार्थाें की तस्करी में आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत सीआईए सफीदों की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जामुनिया गांव निवासी शकंर के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि 17 मार्च 2023 को थाना शहर सफीदों में दो किलो 15 ग्राम अफीम की तस्करी के संबंध में राजस्थान के दलीप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी शंकर काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जींद: नशीले पदार्थाें की तस्करी में आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar