फगवाड़ा: आप ने हलका इंचार्ज के नेतृत्व में 2027 के लिए कसी कमर

फगवाड़ा विधानसभा हलके की आम आदमी पार्टी की समस्त लीडरशिप तथा सभी सेल्स की संयुक्त बैठक स्थानीय आशीष कॉन्टिनेंटल होटल में आयोजित की गई।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विशेष रूप से पहुंचे पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला प्रधान कपूरथला सरबजीत सिंह लुबाणा, मेयर राम पाल उप्पल, ललित सकलानी पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड, तविंदर राम संगठन मंत्री एवं चेयरमैन मार्केट कमेटी फगवाड़ा सहित हलके की समस्त लीडरशिप मौजूद रही। इस दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से यह संकल्प लिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई क्रांतिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा, ताकि आने वाले 2027 विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित की जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा: आप ने हलका इंचार्ज के नेतृत्व में 2027 के लिए कसी कमर #SubahSamachar