प्रेमिका के घर गए युवक पेट्रोल डालकर किया के हवाले मौत

सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के बरनवार गांव में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिन लोगों पर आग लगाने का आरोप है, उसमें उसकी प्रेमिका और उसकी बहन व भाई शामिल हैं। जो उसी गांव के निवासी हैं। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


प्रेमिका के घर गए युवक पेट्रोल डालकर किया के हवाले मौत #SubahSamachar