फतेहाबाद के टोहाना में सीमेंट की चद्दर से भरा ट्रक पलटा, हजारों का नुकसान

नेशनल हाईवे 148 बी पर राजस्थान से पंजाब के लिए सीमेंट के चद्दर लें जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे हजारों रुपए की चद्दर टूटने से नुकसान हो गया। वहीं, चालक जगसीर ने भी शीशा तोड़कर कूदकर अपनी जान बचाई है। जगसीर ने बताया कि वह राजस्थान से सीमेंट की चद्दर लोड करके आया था तभी आगे से एक बड़े ट्राले ने अचानक कट मार दिया जिससे उसके वाहन का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलट गया। उसने बताया कि इससे उसको नुकसान काफी हुआ है, दूसरी गाड़ी आ रही है जिसमें समान ले जाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 06:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के टोहाना में सीमेंट की चद्दर से भरा ट्रक पलटा, हजारों का नुकसान #SubahSamachar