फिरोजपुर में एसटीएफ मुलाजिम बताकर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये ठगे
फिरोजपुर के थाना ममदोट पुलिस ने एसटीएफ मुलाजिम बताकर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने व्यक्ति को कार में डालकर एनडीपीएस का परचा देने की धमकी देकर उक्त धनराशि ठगी है। डीएसपी ने बताया कि पीड़ित रणजीत सिंह वासी दोना रहीमेके ने बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में आरोपी विक्रमजीत सिंह वासी विजय नगर जलालाबाद, सूबा सिंह वासी बस्ती बोहड़ियां गुरुहरसहाय व सुरेंद्र सिंह वासी फाजिल्का कार में सवार थे और उसे रास्ते में रोक लिया। उसे जबरदस्ती पकड़कर कार में डाल लिया। आरोपियों ने खुद को एसटीएफ मुलाजिम बताया और कहा कि तू हेरोइन बेचने का धंधा करता है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की धमकी दी। आरोपियों ने मामला दर्ज नहीं करने की एवज में उससे तीन लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने पर्चें के डर से तीन लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। बाद में उसे पता चला कि आरोपी एसटीएफ के मुलाजिम नहीं थे। उसके साथ ठगी मारी गई है। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को काबू कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 08:46 IST
फिरोजपुर में एसटीएफ मुलाजिम बताकर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये ठगे #SubahSamachar
