भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, समाज को संगठित रहने का आह्वान

नगर के कसया बस स्टेशन परिसर में रविवार को हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों युवाओं एवं हिन्दू संगठनो से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा संगठनात्मक एकता को मजबूत करना रहा। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में नवल किशोर (सह-क्षेत्रीय सेवा प्रमुख) उपस्थित रहे। अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की शक्ति उसकी एकता संस्कार और संगठन में निहित है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन राष्ट्रसेवा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, समाज को संगठित रहने का आह्वान #SubahSamachar