धमतरी में धर्मांतरित महिला को दफनाने को लेकर विवाद, हिन्दू धर्म में वापसी का आश्वासन देने के बाद मामला शांत
धमतरी जिले में धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ थ।हिन्दू धर्म में वापसी का लिखित में देने के बाद मामला शांत हुआ और महिला के शव का अंतिम संस्कार गांव में किया गया।मामला नगरी क्षेत्र के बोराई गांव का है।दरअसल ग्राम बोराई निवासी साहू समाज की एक महिला जिन्होंने कुछ वर्ष पूर्व ईसाई धर्म अपना लिया था।जिसका गुरुवार को निधन हो गया था।महिला के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। गांव के लोगों ने शव को गांव में दफनाने का विरोध किया गया,विरोध के चलते शव को नगरी लाया गया।जहां दफनाने की तैयारी करते हुए गड्ढा खोदा गया था। इसकी सूचना मिलते ही नगरवासी और हिन्दू संगठन के लोग शमशान घाट पहुँच गए और शव को दफनाने से रोका दियाजिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया था।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया गया।लेकिन काफी देर तक चली बातचीत के बावजूद किसी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई,ऐसे में क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी।वही भारी विरोध के बाद शव को वापस बोराई ले जाया गया,जहाँ गुरुवार की देर रात तक प्रशासन, पुलिस, हिन्दू संगठन और ग्रामीणों के बीच घंटो बैठक हुई।बैठक में धर्मांतरित परिवार ने हिन्दू धर्म में वापसी और परंपरा के हिसाब से शव का अंतिम संस्कार करने लिखित में दिया। जिस पर मामला शांत हुआ।वही आज शुक्रवार को गांव में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया।फिलहाल क्षेत्र में अभी स्थिति शांत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:39 IST
धमतरी में धर्मांतरित महिला को दफनाने को लेकर विवाद, हिन्दू धर्म में वापसी का आश्वासन देने के बाद मामला शांत #SubahSamachar
