Varanasi weather: शीतलहर की चपेट में वाराणसी, कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी लेट, IMD ने दी चेतावनी!

काशी में शीतलहर का प्रकोप मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह से ही शीतलहर जारी रही। सोमवार को भी दिन में धूप नहीं निकली और उत्तर पश्चिमी हवाओं में नमी अधिक होने से गलन भी ज्यादा रही। शाम होते ही पछुआ हवाएं और तेज हो गईं। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ही मौसम में बदलाव हुआ है। अभी शीतलहर का असर रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi weather: शीतलहर की चपेट में वाराणसी, कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी लेट, IMD ने दी चेतावनी! #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiWeatherToday #WeatherUpdateForIndia #WeatherInIndia #SubahSamachar