Varanasi News: रिंग रोड-3 पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, चौकाघाट से नमो घाट तक नहीं खड़े होंगे वाहन
वाराणसी जिले के बभनपुरा गांव के पास गंगा पर बने रिंग रोड-3 पुल पर अब भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुल के एक छोर पर विभाग की ओर से भारी वाहन अवरोधक बैरियर लगा दिया गया है। जिससे अब इस मार्ग से केवल छोटे वाहन ही गुजर रहे हैं। लगभग दो किलोमीटर लंबा यह पुल 1 जून 2025 को यातायात के लिए खोला गया था। शुरुआत में विभाग ने एहतियातन केवल छोटे वाहनों को पुल से गुजरने की अनुमति दी थी लेकिन बाद में भारी वाहन भी इस मार्ग का उपयोग करने लगे। लगातार बढ़ते दबाव के कारण पुल की सड़क की सतह उखड़ने लगी और जगह-जगह दरारें पड़ गईं। इसके बाद विभाग ने पुल की मरम्मत कराई और नुकसान से बचाने के लिए बभनपुरा गांव की ओर भारी वाहन अवरोधक स्थापित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:14 IST
Varanasi News: रिंग रोड-3 पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, चौकाघाट से नमो घाट तक नहीं खड़े होंगे वाहन #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar
