Varanasi News Today: सोने की चेन चोरी मामले में आरोपी अरेस्ट, शरारती तत्वों ने प्रतिमा तोड़ी; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:ऑटो सवार महिला से सोने की चेन चोरी मामले में आरोपी कविता को लंका पुलिस ने सोमवार को भगवानपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। कब्जे से 2360 रुपये नकद बरामद हुए। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि भोगाबीर निवासी स्वीटी सिंह ने 8 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। ऑटो में सफर के दौरान एक महिला ने सोने की चेन चोरी कर ली। सीसी टीवी फुटेज और ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू हुई और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र की मूल निवासी कविता वर्तमान में राजघाट पर किराये के मकान में रहती है। शरारती तत्वों ने प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त चौबेपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में प्राचीन काली मंदिर में रविवार की रात शरारती तत्वों ने मां काली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। इस दौरान लाइट, बल्ब व अन्य उपकरणों में तोड़फोड़ की। सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने यह कृत्य किया है। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 09:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: सोने की चेन चोरी मामले में आरोपी अरेस्ट, शरारती तत्वों ने प्रतिमा तोड़ी; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar