Varanasi News: त्योहारों पर काशी में होगी तगड़ी सुरक्षा, सीपी ने बनाया खास प्लान; व्यापारियों संग की बैठक
Varanasi News: महानगर उद्योग व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पुलिस लाइन यातायात विभाग के सभागार में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें शहर में बढ़ते साइबर अपराध, यातायात एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने व्यापारियों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए। इसके अलावा त्योहारों पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कानून व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी क्राइम टी. सरवणन ने साइबर फ्राड से सम्बंधित विदेशों में नौकरी दिलाने, ड्रग रखने, यूपीआई फ्राॅड, लोन लेने, लाटरी निकलने सहित सभी विषयों पर सभी व्यापारियों को सचेत किया। कहा कि किसी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर तुरंत 1 घंटे के भीतर 1930 टेलीफोन नंबर पर तुरंत जानकारी देने के लिए कहा। जिससे इस रुपये को बैंक में ही रोका जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 21:29 IST
Varanasi News: त्योहारों पर काशी में होगी तगड़ी सुरक्षा, सीपी ने बनाया खास प्लान; व्यापारियों संग की बैठक #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar