Sports: आगरा को 10-0 से हराकर वाराणसी क्वार्टर फाइनल में, छह मैचों में पांच टीमों ने किया क्लीन स्वीप
प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन छह मैचों में पांच टीमों ने विरोधियों को क्लीन स्वीप कर दिया। बड़ा लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में बृहस्पतिवार को खेले गए मैचों में सबसे बड़ी जीत झांसी को 12-0 से मिली। वहीं, वाराणसी मंडल की महिला हॉकी टीम ने आगरा मंडल को 10-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। टीम की ओर से शोभा ने सबसे ज्यादा 3 गोल, तनु यादव, खुशबू, प्रियांशी ने 2-2 और शालू ने एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। बृहस्पतिवार को 17 लड़कियों ने 33 गोल दागे। टूर्नामेंट के दो दिनों में हुए 10 मैचों में महिला खिलाड़ियों ने कुल 67 गोल कर दिए। चित्रकूट को 12-0 से हराया बृहस्पतिवार को छह मैचों में सबसे बेहतर प्रदर्शन झांसी मंडल का रहा। टीम ने चित्रकूट मंडल को 12-0 से परास्त कर दिया। झांसी मंडल की अनुष्का ने सर्वाधिक तीन और रश्मि, कोमल और वैष्णवी ने 2-2 गोल किए। रिया, कंचन और श्रुति ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। दूसरे मैच में लखनऊ मंडल ने बस्ती मंडल को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम की तरफ से सुप्रिया और मधु ने एक-एक गोल किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 16:47 IST
Sports: आगरा को 10-0 से हराकर वाराणसी क्वार्टर फाइनल में, छह मैचों में पांच टीमों ने किया क्लीन स्वीप #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar
