Chamba News: पीएम श्री सलूणी विद्यालय में साइंस विषय के अध्यापकों के पद रिक्त

सलूणी (चंबा)। सलूणी उपमंडल के विद्यार्थियों को साइंस संकाय में शिक्षा हासिल करने के लिए 55 से 60 किलोमीटर का सफर तय कर बनीखेत और जिला मुख्यालय चंबा का रूख करना पड़ रहा है। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, मेडिकल, टीजीटी, पीईटी के पद बीते चार सालों से रिक्त चल रहे हैं। विज्ञान संकाय में लेक्चरर के पदों का रिक्त होना 400 विद्यार्थियों पर भारी पड़ रहा है। सलूणी उपमंडल की 20 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में से महज सलूणी और मंजीर में ही विज्ञान संकाय की कक्षाएं चल रही हैं। वहां पर भी लेक्चरर न होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। अभिभावक भी कई बार रिक्त पदों को भरने की मांग उठा चुके हैं। एसएमसी अध्यक्ष देसराज, सदस्य बिंदरा देवी, बिंदु देवी, रमेश कुमार, अमर सिंह, दिनेश कुमार, खेमराज ने बताया कि प्रदेश सरकार रिक्त पदों को नहीं भर रही है। एक साल पहले शिक्षा मंत्री के तेलका दौरे के दौरान भी इस समस्या को उठाया गया। उन्होंने आश्वासन दिया था कि पदों को भर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने विधानसभा सत्र में भी पुरजोर तरीके से मामला उठाया। बावजूद अभी तक पद रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसे में अब अभिभावकों में सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति काफी रोष है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि रिक्त पदों को लेकर समय-समय पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी जाती है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक भाग सिंह ने बताया कि रिक्त पदों को भरने को लेकर सरकार और शिक्षा निदेशालय को अवगत करवा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: पीएम श्री सलूणी विद्यालय में साइंस विषय के अध्यापकों के पद रिक्त #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar