Meerut News: उत्तराखंड के छात्रों ने जाना हस्तिनापुर का प्राचीन इतिहास
हस्तिनापुर। उत्तराखंड के रुड़की स्थित कुंजा बहादुरपुर के पीएम श्री शहीद राजा विजय सिंह राजकीय इंटर कॉलेज के करीब 180 छात्र-छात्राओं ने हस्तिनापुर के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराने के उद्देश्य से इंटर स्टेट शैक्षिक भ्रमण पर हस्तिनापुर लाया गया। भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक कुलदीप कसाना ने किया। छात्र-छात्राओं ने महाभारत कालीन नगरी हस्तिनापुर के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का अवलोकन किया। जिसमें प्राचीन पांडेश्वर मंदिर, प्राचीन जयंती माता शक्तिपीठ, पांडव टीला, अमृत कूप, जंबूदीप, अष्टापद और कैलाश पर्वत सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर उनसे जुड़ी ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में कुलदीप कसाना, रामकुमार, आशीष भट्ट, कृष्णानंद बहुगुणा, विनीत सिंह, वर्षा जैन, पंकज कुमार, समीर त्यागी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 17:29 IST
Meerut News: उत्तराखंड के छात्रों ने जाना हस्तिनापुर का प्राचीन इतिहास #UttarakhandStudentsLearnAboutTheAncientHistoryOfHastinapur #SubahSamachar
