Bareilly News: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज आज से, विदेशों के जायरीन भी होंगे शामिल, सुरक्षा चाक चौबंद
बरेली के सीबीगंज में उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज दरगाह ताजुश्शरिया पर अजहरी परचम लहराने के साथ होगा। दरगाह व मथुरापुर स्थित जामियातुर रजा में 26 व 27 मई को उर्स मनाया जाएगा। इफरमान मियां ने बताया कि दो रोजा उर्स का आगाज 26 मई को परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रजा कादरी के हाथों परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि उर्स में विदेशों से भी मेहमान आ रहे हैं। उर्स-ए-ताजुशशरिया के लिए दो हजार वालियंटर लगाए गए हैं। जायरीनों के लिए शहर के कई होटल बुक कराए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 26, 2023, 10:50 IST
Bareilly News: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज आज से, विदेशों के जायरीन भी होंगे शामिल, सुरक्षा चाक चौबंद #CityStates #Bareilly #UrsETajushshariya #Urs #SubahSamachar