UPSSSC PET 2025 Exam: यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी, छह सितंबर से एग्जाम शुरू

UPSSSC PET 2025 Exam City: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 के लिए एग्जाम सिटी की घोषणा कर दी है। अब सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा स्थल की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।पीईटी 2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवार अपनी सुविधा और परीक्षा केंद्र के अनुसार शिफ्ट की योजना बना सकते हैं। इस बार पीईटी में प्राप्त स्कोर 3 वर्षों तक वैध रहेगा। इसका मतलब है कि एक बार परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी आगामी तीन साल तक ग्रुप-सी स्तर की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने के पात्र होंगे। इससे पहले यह वैधता केवल एक साल के लिए थी। पीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs) होंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे मिलेंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPSSSC PET 2025 Exam: यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी, छह सितंबर से एग्जाम शुरू #CityStates #Education #National #UttarPradesh #Upsssc #SubahSamachar