यूपी: प्रदेश में फिर बदला मौसम, अवध के कई जिलों में छाए बादल; पश्चिमी यूपी के इन इलाकों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर माैसम में बदलाव की आहट है। माैसम विभाग का कहना है कि नए विक्षोभ के असर से 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी दोनों संभागों में एक बार फिर बरसात होगी। यह बरसात तीनदिन तक चलता रहेगा। वहीं सोमवार को प्रदेश के कई जिलों जैसे कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद व आसपास के इलाको में कोहरा देखा गया है। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 व 28 जनवरी को सुबह पश्चिमी यूपी के आगरा से बारिश का दाैर शुरू होकर इसका विस्तार पूर्वी और मध्य यूपी तक पहुंचेगा। बुंदेलखंड, अवध क्षेत्र समेत राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के दाैरान झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। कुछ जिलों में मध्यम आकार के ओले भी गिर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में इस बार कहीं कहीं अच्छी बारिश के संकेत हैं। सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट आई। तराई के जिलों में हल्का कोहरा रह सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 04:42 IST
यूपी: प्रदेश में फिर बदला मौसम, अवध के कई जिलों में छाए बादल; पश्चिमी यूपी के इन इलाकों में होगी बारिश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #SubahSamachar
