UP: वंदेभारत ट्रेन में आज से मेरठ से वाराणसी तक करें सफर, जान लें समय और कितना देना होगा किराया

वंदेभारत ट्रेन में बुधवार से रेलयात्री मेरठ से वाराणसी तक का सफर करेंगे। यात्री अब अयोध्या में रामलला के साथ काशी विश्वनाथ सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन भी कर पाएंगे। वंदेभारत ट्रेन (संख्या 22490) बुधवार सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से मेरठ के लिए वंदेभारत (ट्रेन संख्या 22489) के प्रस्थान का समय सुबह 9:10 बजे निर्धारित किया गया है। पहले ही दिन वाराणसी जाने के लिए 277 यात्रियों ने बुकिंग कराई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: वंदेभारत ट्रेन में आज से मेरठ से वाराणसी तक करें सफर, जान लें समय और कितना देना होगा किराया #CityStates #Meerut #UttarPradesh #VandeBharatTrain #UpNews #HindiNews #BreakingNews #TravelFromMeerutToVaranasiInVandeBharatTra #KnowTheTimeAndFare #SubahSamachar