Punjab News: यूपी पुलिस की कपूरथला में दबिश, मां-बेटी को पकड़ा, अश्लील वीडियो बना ठगी का आरोप
उत्तर प्रदेश (यूपी) के गाजियाबाद पुलिस ने दबिश देकर सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक से 31.5 लाख की ठगी करने वाली महिला और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। ठग महिला का पति एनआरआई है। गाजियाबाद के कवि नगर थाना से आई पुलिस टीम उक्त ठगी करने वाली मां-बेटी को थाना सिटी में सूचना देने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद ले गई। वहां दोनों को अदालत में पेश करके ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि कवि नगर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार कपूरथला की युवती ने सोशल मीडिया पर गाजियाबाद के एक युवक अर्पित कुमार से दोस्ती की और दोस्ती के दौरान उसने वीडियो कॉल पर बात करना शुरू कर दिया। पहले युवती ने युवक से पांच हजार रुपये उधार लिए, इसके बाद दोनों की बातचीत सोशल मीडिया पर होती रही। इसी दौरान युवती ने युवक की नग्न वीडियो और फोटो ले लिए और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जांच अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस काम में उसकी मां भी शामिल थी। मां-बेटी ने धीरे-धीरे शिकायतकर्ता से 31.5 लाख रुपये ले लिए और नग्न फोटो और वीडियो दिखाकर और पैसे मांग रहे थे। पीड़ित अर्पित के बयान पर थाना कवि नगर में एफआईआर दर्ज की और युवती की तलाश में यूपी पुलिस जुट गई। मोबाइल नंबर को ट्रेस कर यूपी पुलिस कपूरथला पहुंची और एक ताले की चाबी बनाने वाले युवक के माध्यम से ट्रैप लगाकर वह युवती के घर पहुंची।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 21:41 IST
Punjab News: यूपी पुलिस की कपूरथला में दबिश, मां-बेटी को पकड़ा, अश्लील वीडियो बना ठगी का आरोप #Crime #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #KapurthalaCityPoliceStation #KapurthalaNewsToday #UpPolice #KapurthalaNews #KapurthalaCrimeNews #SubahSamachar