UP News : ओलावृष्टि से ललितपुर में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान, अमेठी, प्रतापगढ़ और बुलंदशहर भी प्रभावित

प्रदेश में बीते दिनों में ओलावृष्टि से फसलों को सबसे अधिक नुकसान ललितपुर में हुआ है। वहीं अमेठी, बुलंदशहर और प्रतापगढ़ जिले में फसलों को हुए नुकसान का आकलन शुरू किया गया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बरसात या ओलावृष्टि का खास असर नहीं हुआ है। प्रदेश में बीते दो दिनों में प्रतापगढ़ में वर्षा हुई है। बरेली, मैनपुरी, सराहनपुर, संतकबीर नगर में हल्की वर्षा हु्ई है। वहीं शामली, श्रावस्ती, कन्नौज में बूंदा बांदी हुई है। ललितपुर के अलावा ओलावृष्टि किसी जिले में नहीं बताई गई है। ललितपुर में खेतों में बड़े आकार के ओले गिरे हैं। इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि ललितपुर में फसल खराब होने का सर्वे कराया जा रहा है। जिलाधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा का भुगतान किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News : ओलावृष्टि से ललितपुर में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान, अमेठी, प्रतापगढ़ और बुलंदशहर भी प्रभावित #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #Hailstorm #SubahSamachar