UP: दो साल... 29 महिलाओं की 377 बार डिलीवरी, 78 बार नसबंदी; ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

फतेहाबाद सीएचसी में जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) और नसबंदी में फर्जीवाड़े का परत दर परत खुलासा हो रहा है। दो साल में 29 महिलाओं के 377 बार प्रसव और 78 बार नसबंदी दर्शाकर खाते से रकम निकाल ली गई। शासन की ऑडिट रिपोर्ट में ये वो महिलाएं हैं, जिनके नाम पर 10 से अधिक बार भुगतान हुआ है। एक महिला के नाम पर 25 बार प्रसव और 5 बार तक नसबंदी दशाई गई है। सीएचसी फतेहाबाद में जेएसवाई-नसबंदी फर्जीवाड़े की जांच में 2 महिलाओं का 13 बार, 5 का 12 बार, 3 का 11 बार, 5 का 10 बार, 5 का 9 बार, 5 का 7 बार, 7 के 6 बार, 5 के 5 बार और 6 महिलाओं के 4 बार प्रसव और नसबंदी दर्शाई गई है। इस तरह से विभिन्न खातों में करीब 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि आई। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के नाम से खुलवाए खाते जेएसवाई और नसबंदी में घोटाले के आरोप में स्वास्थ्य विभाग ने नगला कदम फतेहाबाद निवासी अशोक कुमार, ब्लाक लेखा प्रबंधक नीरज अवस्थी और अजहर, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी गौरव थापा, डाटा एंट्री ऑपरेटर गौतम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 07:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दो साल... 29 महिलाओं की 377 बार डिलीवरी, 78 बार नसबंदी; ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #SubahSamachar