UP Board Exam: केंद्र बनने को 47, छात्र क्षमता कम करने को 17 विद्यालयों ने किए आवेदन; ऐसे होगा भौतिक सत्यापन

यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अब लगभग अंतिम चरण में है। शुक्रवार तक जिले के 126 विद्यालयों ने बोर्ड की वेबसाइट पर आपत्ति दाखिल की। इसमें 47 ऐसे विद्यालय हैं जिन्होंने केंद्र बनने के लिए आवेदन किया है। वहीं, 17 विद्यालयों ने क्षमता से अधिक छात्रों की संख्या आवंटित होने को लेकर आपत्ति जताई है। अब जिलाधिकारी द्वारा नामित जांच समिति इन आपत्तियों के आधार पर भौतिक सत्यापन कर केंद्रों का ब्यौरा अपलोड करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की ओर से केंद्र बनने के लिए आवेदन किए कुल 403 विद्यालयों में से 114 का चयन किया गया है। इन केंद्रों के लिए दावा आपत्ति मांगी गई थी। इसके लिए 4 दिसंबर अंतिम समय था। अब तक आई दावा आपत्ति में जिले के कुल 126 विद्यालयों ने आवेदन किया। इसमें चार मानकों पर दावा आपत्ति आई है। जिलाधिकारी द्वारा नामित जांच समिति इन आपत्तियों के आधार पर भौतिक सत्यापन कर केंद्रों का ब्यौरा अपलोड करेगी। इसके बाद बोर्ड की ओर से केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। यह सभी प्रक्रिया इसी महीने हर हाल में पूरी करनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 22:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Varanasi



UP Board Exam: केंद्र बनने को 47, छात्र क्षमता कम करने को 17 विद्यालयों ने किए आवेदन; ऐसे होगा भौतिक सत्यापन #CityStates #Varanasi #SubahSamachar