Unnao: यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रदर्शन, वकीलों ने PM को भेजा ज्ञापन, सवर्ण समाज की आंदोलन की चेतावनी
उन्नाव जिले में यूजीसी-2026 के नए नियमों के विरोध में बृहस्पतिवार को शहर और हसनगंज में जोरदार प्रदर्शन किया गया। शहर में अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट जाकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में इसे वापस लेने की मांग की। वहीं, हसनगंज में क्षत्रिय महासभा के बैनर तले सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शहर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कहा कि यूजीसी द्वारा प्रावधानित नए नियम विघटनकारी हैं, जो छात्रों को अलग-अलग बांटने का कार्य करेंगे। इससे छात्रों के मध्य कुछ शरारतीतत्वों के क्रियाकलापों से एक-दूसरे के प्रति संशय बना रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 14:52 IST
Unnao: यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रदर्शन, वकीलों ने PM को भेजा ज्ञापन, सवर्ण समाज की आंदोलन की चेतावनी #CityStates #Kanpur #Unnao #UnnaoNews #UnnaoCrimeNews #UgcNewGuidelines #SubahSamachar
