Rajasthan: केंद्रीय मंत्री शेखावत का गहलोत पर हमला, बोले- गहलोत सरकार ने किया युवाओं का सबसे ज्यादा नुकसान

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को पेपरलीक को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस की गहलोत सरकार ने किया। राजस्थान को देश के पिछड़े प्रदेशों की कतार में भेजने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है। रोजगार मेला कार्यक्रम से इतर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पेपरलीक के कारण युवाओं की मेहनत खराब हुई है। राजस्थान के भविष्य और गरीबों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, जो प्रगति के पथ पर चल रहा था, वह आज पिछड़कर अंतिम पायदान के राज्यों में पहुंच चुका है। इस नुकसान की भरपाई करने में लंबा समय लगेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे समय में इस तरह से पेपरलीक नहीं होते थे। इस सरकार में अब तक 18 बार पेपरलीक होने के बावजूद लीपापोती की कोशिश हो रही है। मैं यह नहीं कहता, बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेता ने प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं, उन्होंने तो दो टूक कहा है कि एक भी अधिकारी कर्मचारी शामिल नहीं था तो फिर जादूगरी से तिजोरी से बाहर निकलकर पेपर पहुंच गए। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस बात की चिंता है कि रोजगार के क्षेत्र में नए-नए विकल्प तलाशें जाएं। रोजगार मेले के तीसरे चरण में आज 71 हजार युवाओं को नौकरी मिली हैं। मोदीजी खुद कहते हैं कि व्यक्ति को अपने जीवन में हमेशा सीखते रहने चाहिए। विद्यार्थी भाव को मरने नहीं देता है। सरकारी नौकरी में आते ही ऑटोनोमस मोड में चले जाते हैं, जबकि सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को भी निरंतर सीखते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिशन कर्मयोगी एप के जरिए सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले अपनी क्षमता का विकास कर पाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: केंद्रीय मंत्री शेखावत का गहलोत पर हमला, बोले- गहलोत सरकार ने किया युवाओं का सबसे ज्यादा नुकसान #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindi #SubahSamachar