Una News: डेथ ट्रैक बनी ऊना-तलवाड़ा सड़क, 20 दिनों में कई लोगों की गई जान

अंब (ऊना)। ऊना-तलवाड़ा सड़क के तहत धुसाड़ा से कलरूही तक रास्ते को अब स्थानीय लोग डेथ ट्रैक कहने लगे हैं। उपमंडल अंब क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं के कारण सुर्खियों में है। बीते कुछ हफ्तों में ही इस मार्ग पर कई दर्दनाक हादसे हुए, जिनमें कई परिवारों के चिराग बुझ गए। रविवार सुबह नंदपुर पुल के पास हुई ताजा दुर्घटना में अपर अंदौरा निवासी व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई। अगर पिछले बीस-इक्कीस दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो यह विचलित करने वाले हैं। गत 16 नवंबर की रात कलरूही के पास दो बाइकों की टक्कर में चार नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें उपमंडल अंब के तीन युवकों की जान चली गई जबकि एक युवक चंडीगढ़ का था। 26 नवंबर को आदर्श नगर अंब निवासी एक शिक्षिका ट्रक की चपेट में आने से काल का ग्रास बन गईं और रविवार सुबह नंदपुर पुल के पास कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त आंकड़े न सिर्फ विचलित करते हैं बल्कि सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़ा करते हैं। एक सिविल इंजीनियर अंकित शर्मा की तरफ से इस संबंध में पत्र लिखकर कुछ अनियमितताओं बारे प्रशासन को आगाह किया है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि सड़क हादसों की मुख्य वजह बेहद तेज रफ्तार, बेवजह ओवरटेक करना और नशे में गाड़ी चलाना है। लोग यातायात नियमों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। सड़क नियम उनके जीवन के बचाव को लेकर ही बनाए गए हैं। जहां हादसे अधिक होते हैं, उन स्थानों पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया गया और चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। अब ऐसे स्थानों पर पुलिस टीमों की गश्त भी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: डेथ ट्रैक बनी ऊना-तलवाड़ा सड़क, 20 दिनों में कई लोगों की गई जान #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar