Bhopal: उमा भारती का राहुल को संदेश, जोड़ना ही है तो पीओके बचा है, अपनी यात्रा वहां लेकर जाएं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी तो यही समझ में नहीं आया कि भारत टूटा कहां है। भारत जब टूटा था तब पाकिस्तान अलग हुआ था। राहुल गांधी के नाना के समय टूटा था। हमने तो जोड़ लिया है टूटे हुए को। 370 धारा हटा ली। हम तो जोड़ने का काम कर रहे हैं। अब तो पीओके को जोड़ना बाकी है अब अगर राहुल जोड़ना ही चाहते हैं तो एक मुद्दा है, जो जोड़ना जरूरी है, वो है पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर)। मैं बैतूल से ही राहुल जी को संदेशा भेजती हूं कि भारत जोड़ो की इस यात्रा को कृपया पीओके तक ले जाएं और उसको जोड़कर ही वापस आएं। नहीं तो वहीं रुक जाएं। आज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल के निवास पर पहुंची थी। इस दौरान सांसद दुर्गादास भी राजीव खंडेलवाल के निवास पर पहुंचे और उन्होंने उमा भारती से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों से भी मुलाकात की। सरकार के कार्यों को सराहा शिवराज सरकार की सराहना की। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की भी सराहना की और उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है। जैविक खेती, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का सम्मान होना चाहिए। संविदा कर्मियों ने भी उनसे मुलाकात की और अपनी मांगें रखीं, जिस पर उन्होंने कहा कि वे उनके साथ हैं और उनकी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगी। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने की बात भी कही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: उमा भारती का राहुल को संदेश, जोड़ना ही है तो पीओके बचा है, अपनी यात्रा वहां लेकर जाएं #CityStates #MadhyaPradesh #Bhopal #BharatJodoYatra #SubahSamachar