Ukraine War: रूस ने कीव पर बरसाईं ड्रोन और मिसाइलें, कैबिनेट भवन से धुआं उठता देखा गया; दो की मौत, 11 घायल

यूक्रेन की राजधानी पर रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। हमलों में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।बताया गया कि बड़े पैमाने पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद कीव के कैबिनेट भवन की छत से धुएं का गुबार उठता देखा। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धुआं किसी सीधे हमले का नतीजा था या नहीं रूस अब तक शहर के केंद्र में सरकारी इमारतों को निशाना बनाने से बचता रहा है। कीव के नगर प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है, जिसका शव बचावकर्मियों ने मलबे से निकाला। कीव के मेयर विटालि क्लित्श्को के अनुसार, रूसी ड्रोन का मलबा स्वियातोशिन्स्की जिले में एक आवासीय इमारत और कीव के डार्नित्स्की जिले में एक अन्य इमारत पर गिरा। 11 घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Ukraine War: रूस ने कीव पर बरसाईं ड्रोन और मिसाइलें, कैबिनेट भवन से धुआं उठता देखा गया; दो की मौत, 11 घायल #World #International #SubahSamachar