Ujjain Kartik Mela : कार्तिक मेला में अनूठी परंपरा, गधों को गुलाब जामुन खिलाकर किया मेले का श्रीगणेश
उज्जैन के बड़नगर रोड पर लगे पारंपरिक कार्तिक मेले में इस बार भी एक अनोखी परंपरा ने सबका ध्यान खींच लिया। मेले का शुभारंभ गधों की पूजा और उन्हें गुलाब जामुन खिलाने की अनूठी रस्म के साथ किया गया। मिठास और परंपरा के इस संगम ने मेले में आए लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में पार्षद कैलाश प्रजापत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने विधिवत पूजा कर मेले की शुरुआत की। यह अनोखा गधों का मेला प्रदेशभर में प्रसिद्ध है, जहां हर साल विभिन्न जिलों से गधा व्यापारी अपने गधों को बेचने और खरीदने के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में व्यापारी उज्जैन की धरती पर जुटे। आयोजनकर्ताओं मनोज बाबूलाल प्रजापत और राकेश प्रजापत गधे वाला ने बताया कि इस वर्ष गधों की कीमतें 2000 से 8000 रुपये तक जा रही हैं। हालांकि आधुनिकता के युग में गधों का उपयोग कम हो गया है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में वे आज भी सामान ढोने का प्रमुख साधन बने हुए हैं। मेले में प्रदर्शित गधों की एक खासियत यह रही कि उन्हें आकर्षक नाम दिए गए हैं — जैसे सलमान, शाहरुख, ऐश्वर्या, जैकलिन, शबनम और शबाना। इन नामों ने मेले में हास्य और मनोरंजन का माहौल बना दिया और दर्शकों के बीच गधों को देखने की होड़ मच गई। मनोज बाबूलाल प्रजापत का कहना है कि यह मेला कार्तिक पूर्णिमा से पहले हर साल आयोजित किया जाता है और इसे प्रजापत समाज वर्षों से निभाता आ रहा है। यह आयोजन न सिर्फ एक परंपरा का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण जीवन से जुड़े श्रम और सरलता की संस्कृति को भी जीवंत करता है। इस बार भी व्यापारी और दर्शक अच्छी बिक्री और उत्साहपूर्ण माहौल की उम्मीद में मेले का आनंद ले रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:17 IST
Ujjain Kartik Mela : कार्तिक मेला में अनूठी परंपरा, गधों को गुलाब जामुन खिलाकर किया मेले का श्रीगणेश #CityStates #MadhyaPradesh #UjjainKartikMela #SubahSamachar
