UGC: सामान्य वर्ग के छात्रों का आक्रोश देख बैकफुट पर सरकार, एबीवीपी ने की यूजीसी नियमों में बदलाव की मांग
यूजीसी नियमों के भेदभावपूर्ण प्रावधानों के खिलाफ सामान्य वर्ग के छात्रों का गुस्सा देख सरकार बैकफुट पर आती दिखाई दे रही है। सरकार का रुख देख माना जा रहा है कि अब वह बीच का रास्ता तलाशने की कोशिश में जुट गई है। इसके लिए उसने सबसे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आगे किया। प्रधान ने लोगों को आश्वस्त किया है कि इस कानून का दुरुपयोग नहीं होने पाएगा। लेकिन छात्र केवल शिक्षा मंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं हैं। वे इसके लिए नियमों में स्पष्ट प्रावधान चाहते हैं। यूजीसी कानूनों का एससी-एसटी एक्ट की तरह दुरुपयोग होने और इससे सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के फंसने की आशंकाओं को देखते हुए अब भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठनों में भी इसका विरोध बढ़ रहा है। लखनऊ में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर यूजीसी नियमों के खिलाफ अपना रोष जताया है। माना जा रहा है कि जल्द ही भाजपा के कुछ बड़े ब्राह्मण नेता सामने आकर विरोध की इस कमान को संभाल सकते हैं। एबीवीपी भी यूजीसी के विरोध में उतरा भाजपा का छात्र संगठन एबीवीपी भी खुलकर यूजीसी नियमों के विरोध में आ गया है। मंगलवार को एक बयान जारी कर एबीवीपी केराष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कियूजीसी के विवादित नियमों में बड़े बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है किविश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी अधिसूचना'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्धन हेतु) विनियम, 2026' का उद्देश्यसहीहै,लेकिन सामान्य वर्ग के छात्रों की चिंताओं को देखते हुए इसमेंबदलाव की आवश्यकता है। एबीवीपी नेता ने कहा किप्रत्येक नागरिक के पास समान अधिकारहोना चाहिए।यूजीसी के नियमों में अस्पष्टता के कारण लोगों में भ्रांति बढ़ी है।यूजीसी कोइस पर तुरंतसंज्ञान लेते हुए तत्कालउपाय करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 17:38 IST
UGC: सामान्य वर्ग के छात्रों का आक्रोश देख बैकफुट पर सरकार, एबीवीपी ने की यूजीसी नियमों में बदलाव की मांग #IndiaNews #National #Ugc #Abvp #UgcRules #SubahSamachar
