Una News: 10.50 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार
ऊना। पुलिस थाना मैहतपुर की टीम ने शनिवार को नशा तस्करी के खिलाफ की कार्रवाई में 10.50 ग्राम चिट्टा के साथ 19 साल के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुलेट बाइक पर सवार थे और साइलेंसर से पटाखे मारते हुए भटोली से मैहतपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी पर दोनों आरोपियों को पकड़ा और तलाशी के दौरान बुलेट के फिल्टर वाले टूल बॉक्स में नशे की खेप पकड़ी गई। आरोपियों की पहचान बुलेट चालक अंश द्विवेदी (19) निवासी गांव बास तहसील नंगल, जिला रूपनगर (पंजाब) व मोहित कुमार (19) निवासी गांव जखेड़ा जिला ऊना के तौर पर हुई।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मैहतपुर पुलिस ने एसआईयू टीम के साथ शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक, जिस पर दो युवक सवार हैं, भटोली की तरफ से बुलेट पर पटाखे मारते हुए औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर की तरफ जा रहे हैं। करीब 3:15 बजे काले रंग के बुलेट पर दो लोग पटाखे मारते हुए आए तो पुलिस ने रोक लिया। पूछताछ करने पर दोनों बुलेट सवार घबरा गए। पुलिस को बुलेट में कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। बुलेट की चाबी लेकर जब टूल बॉक्स को चेक किया तो उसमें 10.50 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस बड़े स्तर पर अभियान छेड़े हुए है। स्थानीय लोगों के आग्रह है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 23:59 IST
Una News: 10.50 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
