Jagdalpur Accident: आसना चौक के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना चौक के पास बीती रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया, जबकि एक घायल का मेकाज में ही उपचार चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को बुला लिया गया है। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि कोंडागांव जिले के बनियागाव निवासी तीन युवक रविवार की सुबह बाइक पर सवार होकर दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। जहां से वापस आने के दौरान आसना चौक के पास सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गए, इस हादसे में जागेश्वर 25 वर्ष व राम 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वही सामने बाइक पर सवार भी युवक घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया है। जहां से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jagdalpur Accident: आसना चौक के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurChhattisgarh #JagdalpurNewsToday #JagdalpurNews #SubahSamachar