Lucknow News: कब्जे को लेकर दो गुटों में मारपीट, तीन घायल

खीरों (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में मकान पर कब्जेदारी को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मकान में तोड़फोड़ भी की गई। इसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हुए। सोशल मीडिया पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खीरों थाना क्षेत्र के राजनगर की रहने वाली सुनीता, आरती का आरोप है कि उसके मकान पर नया खेड़ा मजरे सेमरी निवासी महेंद्र तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, हेमू, हिमांशु, राजा, महेंद्र के दो पुत्र नाम अज्ञात, 10-12 अज्ञात समेत 18 लोगों ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की। विरोध करने पर मारपीट की। यह लोग मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। मारपीट में सुनीता व आरती को चोटें आई। दूसरे पक्ष के नयाखेड़ा मजरे सेमरी गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी का आरोप है कि राजू नगर निवासी चंद्रशेखर, रामचंद्र, गंगा सागर ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। विरोध करने पर मारपीट की। इसमें विवेक तिवारी को गंभीर चोटें आई। थानेदार देवेंद्र अवस्थी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: कब्जे को लेकर दो गुटों में मारपीट, तीन घायल #TwoGroupsFightOverPossession #ThreeInjured #SubahSamachar